हल्द्वानी: बुधवार को समाज सेवी संगठन हल्द्वानी के हेमंत गोनिया वंश गोनिया द्वारा डेंगू मलेरिया बचाओ कार्यक्रम के तहत फॉगिंग की गई। जिसमें पटेल चौक गुरुद्वारा, रामलीला मैदान, डीके पार्क, रामलीला मोहल्ला, राम मंदिर, राम धर्मशाला की अंदर गली मोहल्लों में आसपास के क्षेत्रों शामिल रहे।
हेमंत गोनिया ने बताया कि क्षेत्र पर मच्छरों का आतंक हो रहा था लोगों को डेंगू होने से बचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम निशुल्क अपने संसाधनों से चलाया जा रहा है साथ ही लोगों को डेंगू मलेरिया के बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। कहा कि समाज हित पर समाज सेवी संगठन डेंगू मलेरिया का छिड़काव नैनीताल जिले में विगत कई वर्षों से करते आ रहे है। आज पटेल चौक गुरुद्वारा कमेटी के रंजीत सिंह ने हेमंत गोनिया से निवेदन कर फार्किंग करने का अनुरोध किया था क्योंकि कल रामलीला मैदान में गुरुद्वारा कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिवस पर गुरुद्वारा कमेटी के रंजीत सिंह व्यापारी नेता आशीष शर्मा, राज्य आंदोलनकारी जगमोहन बगड़वाल अमित कुमार , पवन बिष्ट, मनोज बेलवाल, डॉग ट्रेनर चंद्रशेखर जोशी, दीपक शर्मा, मुकुल शर्मा, ललित मोहन संभल, अनिल संभल ने समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा की और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की ।