नैनीताल। सात माह बाद सिंचाई विभाग ने ठंडी रोड क्षेत्र से मलबा हटाकर लोगों की आवाजाही तो सुचारू कर दी, मगर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई पहाड़ी के ठीक नीचे लोग जान खतरे में डालकर आवाजाही कर रहे है।
बता दें की बीते साल अक्तूबर में आई आपदा में ठंडी सड़क में आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी। जिस पर सात माह बाद बीते सप्ताह ही सड़क से मलबा हटाया जा सका और प्रशासन ने आम लोगो की आवाजाही के लिए ठंडी सड़क को खोल दिया था। लेकिन पहाड़ी से अभी भी रूक-रूककर पत्थर और मलबा गिर रहा है। जिससे लोगों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। मगर संबंधित विभाग द्वारा पहाड़ी से गिर रहे मलबे की रोकथाम को लेकर कोई इंतजाम नहीं किये गए है। जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती हैं।
सुनील बोरा
संपादक