नैनीताल। नैनीताल से नारायण नगर कूड़ा उठाने के लिए जा रही नगर पालिका की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चालक और सहायक कर्मी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, शाम के समय नगर पालिका की गाड़ी नारायण नगर गांव में कूड़ा उठाने के लिए जा रही थी। इस दौरान नारायण नगर गांव में प्रवेश करते ही संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलट गई। हादसे में चालक अहमद और सहायक कर्मी कुर्बान अली घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल उपचार के लिए ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पुलिस और नगर पालिका को भी दे दी गई।