नैनीताल। वीकेंड के दूसरे दिन भी यानी रविवार को सरोवर नगरी नैनीताल में सुबह से लेकर शाम तक चारों ओर पर्यटकों का जमावड़ा नजर आया। इस जमावड़े से पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों की उम्मीद जाग उठी। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की आमद और बढ़े और पर्यटन कारोबार पर चार-चॉद लगे।रविवार को देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने नैनी झील में नौका विहार का आनंद लिया। नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक चिडिय़ाघर में दिनभर में 860 पर्यटकों ने उच्च स्थलीय वन्य प्राणियों व फीजेट्स के दीदार किए नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग में स्थित वाटर फाल में दिनभर में 618 पर्यटकों ने मौज मस्ती की तो हिमालयन बाटनिकल गार्डन में 111 पर्यटक पहुंचे। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित केव गार्डन में 550 पर्यटकों ने प्राकृतिक गुफाओं के दीदार किए तो वहीं दूसरी ओर लगातार दूसरे दिन भी रविवार को केबिल कार का 800 पर्यटकों ने आनंद लिया। इसके अलावा साफ मौसम के बीच पर्यटकों ने स्नोव्यू, हिमालय दर्शन तथा टिफिनटॉप से हिमालय की चोटियों के दिलकश
नजारे का स्वयं तो अवलोकन किया ही साथ ही अपने कैमरे में भी इस नजारे को कैद किया। दूसरी ओर घुड़सवारी के शौकीन लोग सुबह से ही बारापत्थर पहुंच गए थे उन्होंने बारापत्थर से लेकर टिफिनटॉप तथा लैड्एंड का भ्रमण किया। इसके
अलावा किलबरी, पंगूट, स्नोव्यू, हनुमानगढ़ी के अलावा कई पर्यटकों ने समीपवर्ती कैंची, नौकुचियाताल, भीमताल, भवाली, सातताल, मुक्तेश्वर,गागर समेत अन्य दर्शनीय स्थलों के दीदार किए।