नैनीताल। जिला पंचायत उपचुनाव में विजय हुए नवनिर्वाचित सदस्यों का जिला पंचायत सभागार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों आरती टम्टा व कमलेश चन्दोला को शपथ दिलाई साथ ही पुष्प गुच्छ व मालाओं के साथ नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत किया गया। इस दौरान बेला तोलिया ने दोनों नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी।
इस दौरान नवनियुक्त सदस्य आरती टम्टा ने कहा कि वह पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ क्षेत्र की जनता के विकास कार्यो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी साथ ही आम जनता कि परेशानियों का निस्तारण करने में भी अपना पूर्ण रूप से सहयोग देंगी। साथ ही कमलेश चन्दोला ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने नए सदस्यों का स्वागत किया और बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि सभी जिला पंचायतों में बजट के हिसाब से विकास कार्य मिलकर किए जाएंगे ताकि कार्यो में किसी तरीके की परेशानियां न हो।
इस दौरान उपाध्यक्ष आनन्द सिंह दरमवाल, नेहा, मीना देवी, ममता सागर, प्रेमा गोस्वामी, दीपक चन्द्र मेलकानी, संजय कुमार, भावना कपिल, लाखन सिंह, कमलेश सिंह, मंजू आर्य, विपिन चन्द्र, आशा देवी, किशोरी लाल, पूजा अरोरा, नरेंद्र सिंह चौहान, अनिल कुमार, गीता बिष्ट, लेखा भट्ट, अकिंत साह, प्रेम बल्लभ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।