नैनीताल। स्कूलों के पास धड़ल्ले से खुले में बिक रहे बीड़ी, सिगरेट,तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर अयारपाटा वार्ड के सभासद ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग की हैं।
मल्लीताल क्षेत्र में स्कूल के समीप बीड़ी, सिगरेट की बिक्री से नाराज अयारपाटा के सभासद मनोज साह जगाती ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि नगर पालिका के पीछे घोड़ा स्टैंड के पास एक स्कूल स्थित है। जहां काफी समय से ठीक स्कूल के बगल में कुछ दुकानदारों द्वारा खुले में बीड़ी,सिगरेट,पान मसाला, गुटखा आदि की बिक्री की जा रही है। जिस से स्कूली बच्चो पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। जबकि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार स्कूल के पास नशे के समान बेचना प्रतिबंध है उसके बावजूद भी क्षेत्र में धड़ल्ले से खुलेआम इन सामानों की बिक्री की जा रही है।
मनोज शाह जगाती का कहना है कि यदि जल्द ही इस सम्बंध में पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती तो वह उच्च न्यायालय को इस संबंध में पत्र लिखने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।