नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में सुबह तड़के एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।हादसे में दो महिलाएं घायल हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुँचाया, जहां एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रैफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल स्थित धूपकोठी क्षेत्र में सुबह तड़के वैगनआर कार संख्या यूए 04बी9099 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार चला रही आलमा कॉटेज निवासी 32 वर्षीय रेखा बोरा और उनकी बहन 40 वर्षीय शोभा बोरा गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को खाई से बाहर निकाल कर बीडी पांडे अस्पताल पहुँचया। इमेरजेंसी में तैनात डॉ. अनिरुद्ध गंगोला ने बताया की रेखा बोरा के कूल्हे व हाथ में फ्रेक्चर आया है।साथ ही सर में भी चोंटे आई हैं, जिनकी गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, वहिं घायल दूसरी महिला शोभा सर और पसलियों मे चोट आई है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।