नैनीताल। बीते दिनों से लापता फौजी के बेटे का शव नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्र जंगल मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है।
जानकारी के मुताबिक जलाल गांव मल्लीताल निवासी पूर्व फौजी का बेटा वीरेंद्र सिंह बिष्ट बीते दिनों से लापता चल रहा था। जो की बेसुध अवस्था मे नैनीताल कालाढूंगी रोड घटगड़ के जंगलों में मिला। जिसको एम्बुलेंस की सहायता से एसटीएच भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने की। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।