नैनीताल: स्वास्थ्य मंत्री ने बीडी पांडे अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं देख अस्पताल प्रबंधन की सराहना की , बोले – पांच लाख तक का उपचार निःशुल्क कराया जाएगा

Spread the love

नैनीताल। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जिला अस्पताल बीडी पांडे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं देख उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की तारीफ की। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जब से उन्हें स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है तब से अब तक वह 76 अस्पतालों का निरीक्षण कर चुके है। जिसमें सबसे अधिक सफाई उन्होंने बीडी पांडे अस्पताल में मिली है। इस दौरान बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य मंत्री से चिकित्सकों के लिए आवास उपलब्ध करवाने कराने की मांग की जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को आश्वश्त करते हुए कहा कि इसके लिए जल्द ही बजट उपलब्ध कराया जाएगा।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रेस वार्ता कर कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति को बेहतर उपचार देने का प्रयास कर रही है। जिला अस्पतालों के साथ ही पीएचसी, सीएससी और वैलनेस सेंटरों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखेंगे। बताया कि राज्य में एक लाख लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे, पांच लाख तक का उपचार निशुल्क कराया जाएगा।पैरामेडिकल स्टाफ , एएनएम व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति भी जारी है। बताया कि जिला अस्पताल और पीएचसी व सीएचसी सेंटरों में व्यवस्थाओं को देखने के लिए स्वास्थ्य सचिव समेत निदेशालय स्तर से अधिकारियों को निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया है।

इस दौरान विधायक सरिता आर्य, बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.दुग्ताल, एसडीएम प्रतीक जैन, सीओ सन्दीप नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, मनोज जोशी, मोहित साह, विश्वकेतु वैद्य, राहुल भाटिया, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!