नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित पंत पार्क पर फड़ लगाने वाले कारोबारियों द्वारा जिला प्रशासन के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा हैं। जिसके चलते रविवार को उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व पुलिस टीम के साथ पंत पार्क का औचक निरीक्षण करने पहुंचे और पंत पार्क पर फड़ व्यवसायियों को अनाउंसमेंट कर सूचित किया गया कि कोई भी फड़ व्यवसाई अपने सामान को पंतपार्क पर नहीं रखेगा यदि किसी भी व्यवसाई का समान पंतपार्क पर रखा मिला तो उसे जब्त कर नष्ट कर दिया जाएगा।
बता दें की जिला प्रशासन की ओर से फड़ कारोबारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे की कोई भी फड़ कारोबारी अपना सामान पंत पार्क पर छोड़ कर न जाए लेकिन कुछ फड़ कारोबारी प्रशासन के नियमों को अनदेखा कर अपनी मनमानी करते हुए अपना सामान पंत पार्क पर ही छोड़ कर जा रहे थे। जिस पर एसडीएम के आदेशानुसार नगर पालिका के कर्मचारियों ने अनाउंसमेंट कर अपने समान को पंतपार्क पर न रखने के लिए सूचित किया। कहा की यदि किसी भी व्यवसाई का सामान पंतपार्क पर रखा हुआ दिखाई दिया तो उसके सामान को लावारिस समझ जब्त कर लिया जाएगा।
उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया की उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पंत पार्क पर 121 वैध फड़ व्यवसाई ही फड़ लगा सकते हैं और शाम को वह अपना ठेला और सामान पंत पार्क पर नहीं छोड़ सकते यदि इसके बावजूद भी कोई फड़ कारोबारी अपना सामान पार्क में छोड़ कर जाता हैं तो उनका सामान जब्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पालिका की टीम टीआई हिमांशु चन्द्रा, देव राज, पुलिस टीम तारा चन्द्र कांबोज, पूजा मेहरा, राजेन्द्र सिंह, चन्द्र शेखर पांडे मौजूद रहे।