नैनीताल : कमिश्नर दीपक रावत ने नालों पर अवैध निर्माणों को चिन्हित कर हटाने के सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the love

आयुक्त कुमाऊ मंडल दीपक रावत ने सचिव झील विकास प्राधिकरण एवं मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग नैनीताल को निर्देश दिए है कि नैनीताल के उन 62 नाले जिन से नैनीताल शहर में पानी की निकासी होती है उन नालों में जो मलवा भरा है, तथा नालों पर अवैध निर्माण हुआ है उन्हे तत्काल रूप से चिन्हित कर हटवाये जाने की आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए साथ ही नालों में जहां मालवा आदि है, इनकी साफ-सफाई के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए । उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि प्राइवेट बिल्डर्स के द्वारा जो कट्टो में सामग्री आदि से भरकर उक्त नालो के ऊपर रखी गई है, उक्त से मलबा निकलकर नालों में बह रहा है, ऐसे स्थानों को भी चिन्हित कर कट्टो एवं आदि सामग्री को तत्काल कड़ाई से अनुपालन करते हुए हटवाना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!