नैनीताल। आपातकाल के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों को आज ही के दिन, 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता लोलुपता के कारण देश को इमरजेंसी की आग में झोंक, प्रेस की स्वतंत्रता को सेंसर कर , विपक्षी नेताओं को जेल में ठूंस दिया था। इसी कारण भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज का दिन, काला दिवस के रूप में मनाया जाता है, भाजपा मंडल नैनीताल के ऐसे दो वरिष्ठतम, कामेश्वर प्रसाद काला तथा भुवन हरबोला को भी जेल में रह अत्याचारों का सामना करना पड़ा था। यहां उन्होंने अत्याचारों की आपबीती कार्यकर्ताओं के सम्मुख साझा की। ऐसे हमारे लोकतंत्र के रक्षकों को आज भाजपा मंडल नैनीताल मुख्य अतिथि विधायक आर्य द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया । यहां कार्यक्रम अध्यक्ष आनंद बिष्ट, संचालन दया पोखरिया तथा कार्यक्रम संयोजक उमेश गडिया थे।
उपस्थित लोगों में विमला अधिकारी शांति मेहरा ने अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर प्रमोद सुयाल, मनोज जोशी, भूपेंद्र बिष्ट अशोक तिवारी, मोहित रौतेला, सभासद भगवत रावत, व कैलाश रौतेला उमेश भट्ट सहित, रोहित भाटिया ,कुंदन नेगी, पंकज साह,हरीश राणा आदि उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी।