नैनीताल: आशा फाउंडेशन ने ग्रामीण महिलाओं को कैंसर के प्रति किया जागरूक

Spread the love

नैनीताल। आशा फाउंडेशन द्वारा नगर के समीपवर्ती क्षेत्र ज्योलिकोट के भल्यूटी गांव में कैंसर जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीण महिलाओं को कैंसर के प्रति होने वाली सावधानियों से अवगत कराया। इस बीच आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने 200 से अधिक महिलाओं को रियूजेबल पैड्स भी वितरित किए।

बता दें कि आशा फाउंडेशन द्वारा पिछले 3 सालों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को स्तन कैंसर सर्वाइकल कैंसर और बच्चेदानी के कैंसर के प्रति लगातार अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।वही शनिवार को आशा फाउंडेशन द्वारा ज्योलिकोट के भल्यूटी गांव में 200 से अधिक महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया जिसमे 200 से अधिक महिलाओं ने शिविर में बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

पिंक लेडी के नाम से चर्चित आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया की अक्सर महिलाओं में स्तन कैंसर जैसी की भयानक बीमारी देखी जाती है जिसके प्रति ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जानकारी ना होने के कारण हजारों महिलाएं अपनी जान गवा देती है। इसी को देखते हुए उनके द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। वही महिलाओं और बेटियों को महामारी के समय प्रयोग में लाए जाने वाले सेनेटरी पैड के बजाय हाथ से बने रियुजेबल पैड्स भी वितरित किए। ताकि महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण भी इको फ्रेंडली रहे।

इस दौरान ग्राम प्रधान रजनी रावत शशि चनियाल, हरगोविंद रावत,शांति भट्ट,खिलावती,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योलिकोट की डॉ पल्लवी जोशी आशा फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य मुन्नी तिवारी सभी सचिव निश्चल शर्मा आदि ने शिविर में सहयोग दिया।

error: Content is protected !!