नैनीताल। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल की नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के चम्पावत स्थानांतरण पर शनिवार को नगरपालिका सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, सभासद, पालिका कर्मचारी, नगर निकाय कर्मचारी, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ व नाव चालक संघ ने अधिशाषी अधिकारी वर्मा को शॉल ओढ़ाकर, बुके व प्रतीक चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह के दौरान ईओ वर्मा, पालिकाध्यक्ष नेगी समेत मौजूद सभी लोग भावुक नजर आए ।
इस दौरान अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने कहा पालिकाध्यक्ष नेगी ,सभी सभासदों व पालिका के सभी कर्मचारियों के सहयोग से उन्होंने पालिका में अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर, जनता के हित में कई फैसले लिए, जो सभी के सहयोग से ही संभव हो सका।
वहीं पालिकाध्यक्ष नेगी ने कहा की ईओ वर्मा बेहद ही सौम्य और शालीन स्वभाव के है,जिनकी कार्यशैली के कारण नैनीताल पालिका ने कई उपलब्धियां हासिल की,कहा ईओ वर्मा पालिका के सभी कर्मचारियों को सदैव एक परिवार माना। कहा की ईओ वर्मा के साथ 3 साल तक काम करने का उनका अनुभव अविस्मरणीय है।
वहीं इस दौरान देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने कहा की ईओ वर्मा ने सफाई कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिसके लिए सभी उनके आभारी हैं, कहा की चाहे वह 1988 से रुके पेंशन व एरियर की समस्या हो या अशोक पार्किंग का मुद्दा सभी का हल ईओ वर्मा के चलते ही संभव हो पाया हैं।
मालूम हो की ईओ अशोक कुमार वर्मा की नगर पालिका परिषद नैनीताल में 2019 में तैनाती हुई थी, वहीं 2022 में उनका स्थानांतरण चम्पावत में हो गया हैं।
जिसके बाद काशीपुर पालिका से स्थानांतरण होकर नैनीताल नगर पालिका में आलोक उनियाल की ग्रेड ए में प्रभारी अधिशासी अधिकारी की तैनाती हुई है , तो वही ग्रेड बी में पूजा को प्रभारी अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
इस दौरान वित्ताधिकारी दीपक बुदलाकोटी, अवर अभियंता डीके मेहरा, सभासद सपना बिष्ट, निर्मला चंद्रा, दया सुयाल, रेखा आर्य, कैलाश रौतेला, प्रेमा अधिकारी, गजाला कमाल, मोहन नेगी, मनोज साह जगाती, मनोज जोशी, रितेश कपिल, शिवराज नेगी, मोहन चिलवाल, दीप राज, सोनू सहदेव, धर्मेश प्रसाद, मोहित साह अमित महाजन नवीन प्रसाद दीपराज समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।

error: Content is protected !!