नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित पंतपार्क में लगने वाले अवैध फड़ कारोबारियों के खिलाफ नगर पालिका व जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से फड़ लगा रहें दर्जनों फड़ व्यवसाइयों के सामान को जब्त कर लिया गया।
मंगलवार को एसडीएम प्रतीक जैन के नेतृत्व में पालिका की टीम पंतपार्क का औचक निरीक्षण करने पहुचीं। इस दौरान टीम ने दर्जनों अवैध फड़ कारोबारियों का सामान जब्त कर लिया। साथ ही फड़ व्यवसाइयों को सख्त निर्देश दिए कि यदि दोबारा उनके द्वारा अवैध तरीके से फड़ लगाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पंतपार्क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान टीम ने 121 वैध फड़ कारोबारियों के लाइसेंस भी चेक किए गए।
इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, हिमांशु चंद्रा,मोहन सिंह चिल्वल,साकिर अली,दिनेश चंद्र,मल्लीताल कोतवाल प्रेम विश्वकर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।