नैनीताल। नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्र की किशोरियों को चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा पहली बार तल्लीताल थाने का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस द्वारा किशोरियों को कानूनी जानकारियां दी गई।
चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा रविवार को नगर के समीपवर्ती क्षेत्र खुर्पाताल की किशोरियों के समूह को भ्रमण कराया गया। इस दौरान किशोरियों को कानूनी जानकारियां देने के साथ ही उनसे सवाल जवाब भी किए गए। इस दौरान तल्लीताल थाने के एसआई दीपक बिष्ट ने किशोरियों को चाइल्ड हेल्प नम्बर, महिला सम्बंधित अपराध व आपातकालीन नम्बरों के विषय में जानकारी दी। साथ ही उन्हें हेल्प डेस्क, हवालात मालखाना का भी भ्रमण कराया गया।
इस दौरान चाइल्ड लाइन की समन्वय गायत्री दरमवाल, भावना, जान्हवी, श्रेया, पलक, गीतांजलि आदि मौजूद रही।