नैनीताल। कांग्रेस में घर वापसी के बाद पूर्व विधायक संजीव आर्य के प्रथम बार नैनीताल आगमन पर संजीव आर्य को राज्य अतिथि सभागार में हंगामे से रूबरू होना पड़ा। राज्य अतिथि सभागार में कांग्रेस के कार्यक्रम चल रहा था कि इस दौरान अचानक पहुची एक महिला ने कांग्रेसी नेता पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काट दिया। महिला ने कहा कि कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं की धमकी देकर उसको प्रताड़ित कर रहा है और कांग्रेसी नेता की प्रताड़ना से परेशान होकर उसके भाई ने बीते दिनों आत्महत्या का भी प्रयास किया था। वहीं कांग्रेस नेता ने भी महिला द्वारा लगाए आरोपों से मंच पर जमकर हंगामा काट दिया। इस दौरान किसी तरह वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ व अन्य सदस्यों ने मामले को शांत करवाया और बमुश्किल महिला को भी समझा कर शांत करवाया गया।
सुनील बोरा
संपादक