नैनीताल : उत्तराखंड की संस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए 24 अप्रैल से शुरू की जाएगी गोल्ज्यू संदेश यात्रा

Spread the love

नैनीताल। उत्तराखंड की संस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने व प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य , शिक्षा रोजगार को बेहतर बनाने के लिए अपनी धरोहर संस्था द्वारा 24 अप्रैल से गोल्ज्यू संदेश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर रविवार को नैनीताल क्लब में एक बैठक का आयोजन गया। इस दौरान गोल्ज्यू संदेश यात्रा के संबंध में सभी से विचार विमर्श किया गया कि 22 पड़ाव और लगभग 2000 किमी लंबी यात्रा के अंतर्गत नैनीताल नगर में यात्रा व गोल्ज्यू की डोली का कैसे स्वागत किया जाएगा, स्वागत में कलश यात्रा, स्कूली छात्रों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में डोली संग ठंडी सड़क में गोलू देवता मंदिर होते हुए यात्रा को घोड़ाखाल मंदिर को विदा करने व गोल्ज्यू मंदिर ठंडी सड़क में प्रसाद वितरण आदि के संबंध में चर्चा की गई।

यह गोलज्यू संदेश यात्रा उत्तराखंड में उत्तराखंड की विरासत , संस्कृति साथ ही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में हर प्रकार के विकास जैसे कृषि, शिक्षा, वाद्य यंत्रों के संरक्षण और अपनी भाषा को संरक्षित करने आदि के उद्देश्य से की जा रही है।

इस दौरान सचिव विजय भट्ट, संरक्षक हेमंत बिष्ट,मुकेश जोशी मंटू, मिथिलेश पांडे,श्याम सुदंर रौतेला,नीरज जोशी,रुचिर साह, विमल चौधरी, दीपक मिलकानी,अमर साह, अनुराग बिष्ट,कमलेश धौंडियाल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!