नैनीताल। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन पर पर्यटन सीजन को सुगम व सुव्यवस्थित ढंग संचालित करने के लिए रूसी बाईपास पर पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया। इस पर्यटन पुलिस चौकी में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए चार कांस्टेबल तैनात कर दिए गए है । वही एक एसआई की भी नियुक्ति जल्द कर दी जाएगी।
शनिवार को नैनीताल के एंट्री प्वाइंट रूसी बाईपास पर बनी नवनिर्मित पर्यटन पुलिस चौकी का सीओ सन्दीप नेगी व एसओ रोहिताश सिंह सागर की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया। इस चौकी में मौजूद वायरलैस सेट डीसीआर से जुड़ा होगा। इस पुलिस चौकी को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाया गया है।
सीओ सन्दीप नेगी ने बताया कि जल्द ही एक पर्यटन पुलिस चौकी सड़ियाताल के पास भी खोली जाएगी । यह पुलिस चौकियां नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने पर पर्यटकों को बाईपास पर रोकने व उनका उचित मार्ग निर्देशन करेंगी और पार्किंग को सुव्यवस्थित करेंगी।