नैनीताल। नैनीताल प्रशासन द्वारा लेक ब्रिज चुंगी को नई जगह स्थानांतरित करने से शहर में जाम की स्थिति पहले की अपेक्षा ज्यादा बढ़ गई है। सुबह से शाम तक क्षेत्र में लगे जाम से लोग बेहद ही परेशान हैं। जाम में मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, और रिक्शा भी जाम में फस रहे हैं, यहां तक की पैदल चलने वालो का भी सड़क पर चलना पैदल हो गया हैं। अलका होटल से मस्जिद तिराहे व लोअर माल रोड मे दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती हैं, जाम के चलते सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं। लोगों को वाहन के जरिए हाई कोर्ट , मल्लीताल या पेट्रोल पंप पहुंचने में लगभग 1 घंटे से अधिक का समय लग रहा है। वहीं वापसी में चीना बाबा मंदिर नैनीताल क्लब से रिक्शा स्टैंड तक पूरे मार्ग में जाम लगा रहता हैं। इस जाम किया स्थिति से शहर की आम जनता बेहद परेशान है। बता दें की प्रशासन द्वारा पर्यटन सीजन प्रारंभ होने से 2 महीने पूर्व ही रोडमैप तैयार किया था,जो धरातल पर उतरा तो स्थिति पूरी तरह उलट हो गई। पहले की अपेक्षा इस पर्यटन सीजन में हालात बिगड़ गए हैं। लेकिन प्रशासन के पास जाम की स्थिति से निपटने के लिए कोई ठोस रोड मैप नहीं है।