नैनीताल में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर हुई हाथापाई! विडियो वायरल,युवती ने ससुरालियों पर लगाए संगीन आरोप 

Spread the love



उत्तराखंड के सरोवर नगरी नैनीताल मल्लीताल क्षेत्र के मोहन- को चौराहे  प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में बुधवार को दोपहर में लड़ाई मारपीट और जोरदार हंगामा हुआ, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस हंगामे के चलते सड़क में जाम लग गया। क्या है ये पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में

जानकारी के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र के मोहनको चौराहे पर स्थित सरस्वती रेस्टोरेंट में बुधवार को परिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। दरअसल रेस्टोरेंट के मालिक गिरीश कांडपाल की बहु मोनिका जोशी हल्द्वानी से अपने माता पिता के साथ रेस्टोरेंट में ससुराल वालों का दिया हुआ सामान वापस करने और दहेज में दिया गया सामान वापस लेने आई थी लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया और बात हाथापाई तक पहुँच गयी । इस बारे में जब मोनिका जोशी से बात की गयी तो उन्होने गिरीश कांडपाल और पति तन्मय कांडपाल पर कई संगीन आरोप लगाए। इस मामले में जब मीडिया ने सरस्वती रेस्टोरेन्ट के मालिक गिरीश गिरीश कांडपाल और तन्मय कांडपाल से बात की, तो उन्होनें मोनिका जोशी और उनके पिता हिमांशु जोशी के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। बहरहाल काफी देर हँगामा होने के बाद एक पुलिसवाला मौके पर पहुंचा और और मामला थाने पहुँच गया । जहां पुलिस ने पारिवारिक विवाद बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया, जिसके बाद मोनिका जोशी हल्द्वानी में एफआईआर दर्ज़ करवाने की बात कहकर अपने परिजनों के साथ वापस हल्द्वानी चली गई, वही दूसरी तरफ गिरीश कांडपाल ने मोनिका जोशी और उनके परिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है । मोनिका जोशी के द्वारा सरस्वती रेस्टोरेन्ट के मालिक गिरीश कांडपाल और तन्मय कांडपाल पर सेक्स रैकेट चलाने, मारपीट करने जैसे कई  गंभीर आरोप लगाए है, हालांकि कांडपाल परिवार ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है । लेकिन दोनों पक्षों के द्वारा पारिवारिक विवाद के इतर लगाए गए आरोपों की जांच होनी जरूरी है जिस पर फिलहाल पुलिस मौन है।

error: Content is protected !!