नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र डॉ. अमरेंद्र त्रिपाठी को वनस्पति विज्ञान में ओरल प्रस्तुतिकरण में यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिला ।यह पुरुस्कार यूकोस्ट द्वारा आयोजित १५ एवं १६ उत्तराखंड साइंस कांग्रेस में यूकेपीएससी के चेयरमैन डॉक्टर राकेश कुमार ,ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के कुलपति तथा डॉक्टर राजेंद्र डोभाल द्वारा उन्हें प्रदान किया गया ।उत्तराखंड साइंस कांग्रेस ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आयोजित की गई । डॉ.अमरेंद्र ने एंटीबैक्टीरियल पोटेंशियल ऑफ एथनोलिक एक्सट्रैक्टिफ लीफ स्टेम एंड राइट फ्रॉम कुमाऊं हिमालय पर प्रस्तुत किया। डॉ. त्रिपाठी की उपलब्धि पर प्रो. एसएस बर्गली, प्रो. वाई एस रावत, प्रो. एससी सती, डॉ. किरण ,डॉ. सुषमा, डॉ. नीलू ,डॉ. अनिल ,डॉ.कपिल, डॉ. नवीन डॉ. हर्ष, डॉ. प्रभा, डॉ.हेम समेत शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी सह निदेशक डॉ. आशीष तिवारी सहायक निदेशक डॉ. महेश आर्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
सुनील बोरा
संपादक