नैनीताल। नैनीताल के 180 वें जन्मोत्सव पर नैनीताल जन्मोत्सव समिति की ओर से कोरोना काल के दौरान समाज की विभिन्न माध्यमों से सेवा करने के लिए बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा.महिमन सिंह दुग्ताल, पीएमएस डा.कुंदन सिंह धामी,डा.अनिरुद्ध गंगोला, व ब्रदर हैक्टर पिंटो,सिस्टर मंजूषा,श्री गुरुद्वारा कमेटी, पूर्व विधायक संजीव आर्य व सरिता आर्य समेत हेम चंद्र आर्य, मनोज साह जगाती,डा.सरस्वती खेतवाल, पुनीत टंडन,रुचिर साह, इदरीश मलिक, हरीश राणा, ममता जोशी,रितेश सागर, दामोदर लोहनी,राजेंद्र व्यास,मंगू लाल, कमल सिलेलान, विजय थापा,खष्टी बिष्ट, अंचल पंत तथा दरबान सिंह गैड़ा के साथ ही उन लोगों के परिजनों को भी विशेष रुप से सम्मानित किया गया। जिनके परिजन कोरोना काल में दिवंगत हो गए थे।
सुनील बोरा
संपादक