नैनीताल। बीते वर्ष अक्टूबर में आई आपदा के बाद अब करीब 7 महीने बाद नगर की ठंडी सड़क को लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। जिसके बाद अब ठंडी सड़क पर टैक्सी वाहन भी पार्क होने लगे हैं। जिसको लेकर पुलिस कोई कार्रवाई करती हुई नजर नहीं आ रही है।
बता दें कि पूर्व में ठंडी सड़क क्षेत्र में भूस्खलन के चलते क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद कर दी गई थी। वहीं अब प्रशासन द्वारा ठंडी सड़क पर लोगों की आवाजाही शुरू कर दी गई है जिसके साथ ही फांसी गधेरा मार्ग पर टैक्सी वाहन चालक भी वाहनों को ठंडी सड़क पर ही पार्क कर आराम फरमाते हुए नजर आए।इस बीच पुलिस भी क्षेत्र से नदारद नजर आई।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बीते दिनों शिकायत के बाद टीम द्वारा क्षेत्र में गश्त की जा रही थी क्षेत्र में वाहन पार्क करने की जानकारी उन्हें नहीं थी। बताया कि क्षेत्र में एक बार फिर से गश्त की जाएगी वही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।