नैनीताल। डीएसबी परिसर में कुमाऊं विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भाग लिया। जिसे लेकर शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कॉलेज रोड पर यातायात रोक दिया।
पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए मस्जिद से कॉलेज होते हुए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जाने वाला रास्ता बंद कर दिया , साथ ही तल्लीताल से भी होते हुए जो रास्ता कोर्ट को जाता है वह भी बंद कर दिया। जिस पर अधिवक्ता भड़क गए और उन्होंने तल्लीताल डांठ पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई, करीब 250 की संख्या में जिला कोर्ट और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए रास्ता खोलने की मांग की। जिससे तल्लीताल डाँठ पर जाम लग गया।
जिससे आने-जाने वाले वाहन सड़कों पर ही जस की तस खड़े रहे। जिससे करीब 2 घंटे जाम लगा रहा। जाम के दौरान दो एंबुलेंस भी फंस गई। स्थिति पर काबू पाते हुए पुलिस ने एक एंबुलेंस को हल्द्वानी की ओर भिजवाया और एक एंबुलेंस को बीडी पांडे अस्पताल भिजवाया गया। एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नैनीताल लाया जा रहा था, लेकिन जाम ना खुलने के कारण पुलिस दल ने उन्हें हल्द्वानी की ओर उपचार के लिए भिजवाया। जिससे उन्हें सही समय पर उपचार मिल सके। इसके अलावा पर्यटकों और स्थानीय लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी। रोडवेज की बसों को भी बसों में बैठे यात्रियों को भी हल्द्वानी व भवाली की ओर जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। मौके पर अधिवक्ताओं और एसओ रोहिताश सागर के बीच काफी बहस हुई। एसओ ने बमुश्किल अधिवक्ताओं को समझाया और यातायात खुलवाया। इस दौरान पुलिस चीता दल के कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा मौजूद रहे।
प्रदर्शन करने वालों में नीरज साह अध्यक्ष बार एसोसिएशन तल्लीताल, मनीष जोशी, दया किशन पोखरिया, तरुण चंद्रा, ओमकार गोस्वामी, पंकज बिष्ट, भरत भट, नवीन पंत आदि मौजूद रहे।