भीमताल विधानसभा संयोजक कमला आर्या ने बताया आजादी अमृत महोत्सव के तहत
भाजपा के द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान”के लिये भाजपा ओखलकाण्डा मंडल की योजना रचना बैठक आयोजित की गयी ।
भीमताल विधानसभा संयोजक कमला आर्या ने कहा ‘ यह सौभाग्य का विषय है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं । सरकारी कार्यक्रमों के अतिरिक्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव – गांव हर घर तिरंगा अभियान बढ़- चढ़ कर सफल बनाया जायेगा ।
ओखलकाण्डा क्षेत्र विभिन्न गांवों में 3 हजार झण्डे लगाने का लक्ष्य रखा गया । वहीं मण्डल में 9 अगस्त से पूरे ओखलकाण्डा मण्डल में तिरंगा यात्रा व जनजागरण अभियान चलाया जायेगा ।
13 से 15 अगस्त तक हर घर मे तिरंगा लगाया जायेगा।
वहीं नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की नियुक्त होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई है ।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य खीमा शर्मा , भीमताल विधानसभा संयोजक कमला आर्या , ब्लाक प्रमुख कमलेश कैडा़ , मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र नदगली, नरेश नयाल, मनोज सुयाल व शक्तीकेन्द्र के संयोजक, सभी मोर्चो के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष व कार्य कर्तागण मौजूद रहे ।