नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में देर शाम को एक सरकारी वाहन चालक युवक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिस पर युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक सोमवार की देर शाम मल्लीताल क्षेत्र में युके 04 जिए 0218 भारत सरकार वाहन चालक ने नशे में धुत एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिस पर युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी पुलिस को दी और तत्काल घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया।
बीडी पांडे अस्पताल इमरजेंसी में तैनात डॉ. शुतांशु शर्मा ने बताया की सूखाताल निवासी विनोद वैद्य का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि वाहन चालक चन्दन सिंह बिष्ट के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
