नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि इस बार महेंद्र सिंह धोनी टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़ेंगे। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने खुद इसकी घोषणा की। अब सोशल मीडिया पर जय शाह को धोनी के टीम के साथ जुड़ने के ऐलान के तरीके को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। बीसीसीआई ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें जय शाह टीम की घोषणा के साथ-साथ धोनी के टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़ने की जानकारी दे रहे हैं। वे अंग्रेजी में बता रहे हैं कि हमें बहुत खुशी है कि महेंद्र सिंह धोनी ने हमारे अनुरोध को स्वीकार किया और टीम को मेंटर करेंगे। हालांकि वीडियो में दिख रहा है कि शाह एक-एक वाक्य अटक-अटककर बेहद सावधानी से बोलते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह सामने लिखी जानकारी को पढ़ रहे हैं। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जय शाह को ट्रोल किया जाने लगा। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने चुटकी लेते हुए लिखा, ऐसा लगता है अंत में फुल स्टॉप पढ़ना भूल गए। कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने भी शाह का वीडियो साझा किया और लिखा ये हैं दुनिया के सबसे अमीर और सशक्त क्रिकेट बोर्ड के सचिव। आप ही बताइए कि अगर ये अमित शाह-ज़ादे न होते तो बीसीसीआई के चौकीदार भी नियुक्त हो पाते। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी जय शाह का वीडियो साझा करते हुए कटाक्ष किया और लिखा कितना मासूम बच्चा है। यह नाम है जय शाह और बीसीसीआई के बॉस हैं। भाजपा में न तो वंशवाद है और ना ही बीसीसीआई में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप है। कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय सहसंयोजक विनय कुमार डोकानिया ने चुटकी लेते हुए लिखा जय शाह को उनकी रीडिंग स्किल्स की वजह से जज नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो 5 ट्रिलियन रन बनाकर रिकॉर्ड दर्ज कराया है उसे देखा जाना चाहिए। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी शाह का वीडियो शेयर कर चुटकी लेते दिखे।
सुनील बोरा
संपादक