नई दिल्ली। अगर आपको हिल स्टेशन्स पर घूमने का शौक है और आप उत्तर भारत के सभी हिल स्टेशन्स घूम चुके हैं तो अब बारी है दक्षिण भारत के हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने की। हम आपको बता रहे हैं कर्नाटक के बेहद खूबसूरत और बेस्ट हिल स्टेशन्स के बारे में। दरअसल टूरिज्म की बात आती है तो कर्नाटक, दक्षिण भारत का सबसे कम आंका जाने वाला राज्य है। ज्यादातर टूरिस्ट गोवा के बीचेस और केरल के लैंडस्केप देखने में दिलचस्पी रखते हैं। उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि कर्नाटक में भी एक से एक खूबसूरत बीच और प्राकृतिक सुंदरता की भरमार है। चिकमगलूर कर्नाटक का एक ऐतिहासिक हिल स्टेशन है।

बता दें, चिकमगलूर को सकरपटना के मुखिया की बेटी को दहेज के रूप में भेंट किया गया था। एक बार जब इस डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे, तो आपको ऐसी एक जगह नहीं मिलेगी जहां आपको कॉफी की महक न आए। कर्नाटक के इस हिल स्टेशन को कर्नाटक की कॉफी भूमि के रूप में भी जाना जाता है। चिकमगलूर दूधिया-सफेद झरनों और खूबसूरत पार्कों से भरपूर है। हेब्बे फॉल्स, कल्लाथिगिरी फॉल्स, हनुमना गुंडी फॉल्स, भद्रा वन्यजीव अभयारण्य, महात्मा गांधी पार्क, कॉफी संग्रहालय, हिरेकोले झील, कोडंदरामा मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। चिकमगलूर एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी काफी अच्छी जगह है। बीआर हिल्स कर्नाटक के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र की ओर स्थित है, जो न केवल एक हिल स्टेशन है बल्कि कर्नाटक में सबसे अच्छे हनीमून स्थानों में से एक भी है। तमिलनाडु के साथ अपनी सीमा साझा करते हुए, इस जगह पर अक्सर नवविवाहित कपल्स आते हैं। बीआर हिल्स, जिसे बिलिगिरिरंगना हिल्स के नाम से भी जाना जाता है, कर्नाटक के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है, जो समुद्र तल से 5900 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां आपको प्रकृति से भरपूर जगहों के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन भी टेस्ट करने को मिल जाएगा। चूंकि कावेरी और कपिला नदियां इन पहाड़ियों से होकर बहती हैं, तो आप यहां राफ्टिंग, एंगलिंग, फिशिंग और कॉर्कल बोट राइडिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं।