कुमाऊं में पिछले एक हफ्ते से बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को चोरगलिया क्षेत्र में शेर नाला उफान पर है। वहीं, शेर नाले को पार करने के चक्कर में अपनी कार बररसती नाले में उतार दी। इसके बार वाहन ओवरफ्लोइंग नाले में फंस गया और कार में पानी घुसने के कारण वाहन बंद हो गया। मौका देखकर चालक कार से बाहर कूद गया और स्थानीय लोगों ने उसे सुरक्षित नाले से बाहर निकाला। कार चालक लखीमपुर खीरी यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना को देखते हुए पुलिस ने यातायात बंद कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जलस्तर कम होने के बाद ही यातायात चालू किया जाएगा।
सुनील बोरा
संपादक