नैनीताल : अशोक पार्किंग का ठेका हुआ नवीन अग्रवाल के नाम

Spread the love

नैनीताल । निवर्तमान पालिका बोर्ड द्वारा मात्र 35 हजार
रुपये माह पर ठेके में दिए गए अशोक पार्किंग का ठेका पालिका द्वारा
निरस्त करने के बाद पार्किंग को ओपन टेंडर के लिए रखा गया था,जिसके लिए
बेस प्राइज 25 लाख रुपये रखी गयी थी। मंगलवार को पार्किंग की निविदा खोली
गयी जिसमें नीरज मिश्रा नैनीताल कंस्ट्रक्शन, प्रदीप सिंह बोरा,उमेश चंद
मिश्रा,फ रमान अली व नवीन अग्रवाल द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें
नैनीताल कंस्ट्रक्शन,उमेश मिश्रा व फ रमान अली के दस्तावेज पूरे नहीं
होने से तीनों के आवेदन निरस्त कर दिए गए। 51 लाख 61 हजार रुपये में एक
साल के लिए टेंडर नवीन अग्रवाल को दिया गया।
बता दें कि वर्ष 2015 में नगर पालिका बोर्ड ने अशोक सिनेमा व कैपिटल
सिनेमा हॉल को निमीष साह को सशर्त तीस वर्ष के लिए लीज पर दिया गया था
जिसमें लीजधारक को तीन माह के भीतर नक्शा प्रस्तुत कर दो वर्ष के भीतर
अशोका सिनेमा हॉल परिसर में डिजिटल सिनेमाहाल, केंटीन व शॉपिंग
काम्प्लेक्स और रेस्टोरेंट का निर्माण करना था मगर लीज धारक निर्धारित
समय पर नक्शा पेश नहीं कर सका और उसके विपरित पुराने सिनेमा हॉल भवन को
ध्वस्त कर ओपन पार्किंग संचालन शुरू कर दिया।  वर्ष 2020 में लीज शर्तों
का उल्लंघन पाए जाने पर पालिका अधिकारियों ने लीज निरस्त करने की रिपोर्ट
तत्कालीन डीएम सविन बंसल को पेश की। जिनकी ओर से संबंधित रिपोर्ट को शासन
भेजा गया। शासन ने रिपोर्ट के आधार पर लीज को निरस्त कर दिया। जिसके बाद
करीब 27 माह तक नगर पालिका ने उक्त स्थल पर पार्किंग का संचालन किया।
जिसमें पालिका को करीब 51 लाख की आमदनी हुई, तभी जून 2023 में नगर पालिका
बोर्ड ने बिना टेंडर के महज 35 हजार मासिक शुल्क पर पार्किंग का संचालन
पूर्व लीजधारक को दे दिया।

error: Content is protected !!